ब्रिटेन में खाद्य आपूर्ति संकट से बढ़ी परेशानी, ट्रक चालकों की कमी, जारी किए जा रहे बड़ी संख्या में वीजा
लंदन, 27 सितंबर (हि.स.)। ब्रिटेन में खाद्य आपूर्ति नहीं होने से परेशानी बढ़ गई है। इसकी मुख्य वजह ट्रक चालकों के साथ ट्रकों की कमी बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में खाने-पीने की चीजों की कमी हो गई है। सामानों की आपूर्ति नहीं होने से इसका असर सुपर मार्केट पर भी पड़ा है। पेट्रोल पंपों और गैस स्टेशनों पर वाहनों की लंबी लाइनों के लगने से पूरे देश में अफरातफरी का माहौल है।
ब्रिटेन की सरकार इस संकट से निपटने के लिए सीजनल लेबर योजना का विस्तार करते हुए 10 हजार से अधिक अस्थायी वीजा की पेशकश करने जा रही है, ताकि ट्रक चालकों की कमी को पूरा किया जा सके।
विपक्ष के अनुसार ब्रिटेन में इस संकट का कारण ब्रेक्सिट है। वहीं, सरकार का कहना है कि जरूरी वस्तुओं की कमी कोरोना महामारी के चलते है जो एक अस्थायी मुद्दा है जिसे रणनीतिक रूप से जल्द हल कर लिया जाएगा। सरकार ने शनिवार रात को कहा कि पांच हजार ईंधन टैंकर और खाद्य आपूर्ति ट्रक चालक ब्रिटेन में तीन महीने के लिए काम करने के योग्य होंगे। यही नहीं क्रिसमस सीजन में आपूर्ति को पूरा करने के लिए योजना को 5,500 पोल्ट्री श्रमिकों तक भी बढ़ाया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक उपायों का यह पैकेज यूके में इस संकट को कम करने में मदद करेगा। ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स ने कहा कि सरकार भारी माल वाहन चालकों की कमी को ठीक करते हुए ढुलाई और खाद्य उद्योगों की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करेगी। इस संकट को दूर करने के लिए उद्योगों को भी सहयोग करना होगा।