ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री बनते ही कंजर्वेटिव पार्टी का ग्राफ चढ़ा

0

जनमत सर्वेक्षण में कंजर्वेटिव पार्टी को 31 प्रतिशत मत मिले हैं, जो पिछले सर्वेक्षण की तुलना में छह फीसदी अधिक हैं। वहीं, विपक्षी लेबर पार्टी को 26 प्रतिशत मत मिले हैं जो पहले की तुलना में दो प्रतिशत ज्यादा हैं।



लंदन, 28 जुलाई (हि.स.)। ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री बनते ही कंजर्वेटिव पार्टी की छवि सुधर गई है। हाल में हुए जनमत सर्वेक्षण में उसे अiपने प्रतिद्वंद्वी लेबर पार्टी से दस अंक अधिक मिले हैं। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार पत्र द संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जनमत सर्वेक्षण में कंजर्वेटिव पार्टी को 31 प्रतिशत मत मिले हैं, जो पिछले सर्वेक्षण की तुलना में छह फीसदी अधिक हैं। वहीं, विपक्षी लेबर पार्टी को 26 प्रतिशत मत मिले हैं जो पहले की तुलना में दो प्रतिशत ज्यादा हैं।
समाचार पत्र के मुताबिक, यू गव के सर्वेक्षण के परिणामों के बाद ये अटकलें तेज हो गईं है कि ब्रेक्सिट गतिरोध का सामना कर रहे जॉनसन ब्रिटिश संसद का चुनाव समय से पहले करा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, विगत पांच महीने में इस सर्वेक्षण में कंर्जेवेटिव पार्टी को अपने प्रतिद्वंद्वी लेबर पर सबसे बड़ी बढ़त हासिल हुई है।
समाचार पत्र के मुताबिक, लिबरल डेमोक्रेट को 20 प्रतिशत और नव गठित ब्रेक्सिट पार्टी को 13 फीसद मत मिले हैं। इस सर्वेक्षण में लिबरल डेमोक्रेट को तीन और ब्रेक्सिट पार्टी को चार प्रतिशत की हानि उठानी पड़ी है। विदित हो कि यू गव ने 25 और 26 जुलाई को कुल 1697 लोगों से पूछताछ की जिसके आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *