लंदन, 22 जुलाई (हि.स.)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुनाव के लिए कंजर्वेटिव पार्टी में सोमवार को मतदान समाप्त हो गया। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बोरिस जॉनसन विजयी हो सकते हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के अनुसार एक महीने तक पूर्व मेयर जॉनसन और विदेश सचिव जेरेमी हंट के बीच चली प्रतियोगिता के बाद एक लाख 60 हजार मतदाताओं के डाक मत सत्ताधारी पार्टी के अगले नेता का फैसला करेंगे। नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे। विजेता तुरंत नया नेता बन जाएगा और बुधवार को प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेगा।
वित्त मंत्री फिलिप हमंड ने रविवार को घोषणा की किअगर जॉनसन प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। वह जॉनसन का ब्रेग्जिट रणनीति से कभी सहमत नहीं हो सकते हैं। हालांकि विदेश मंत्री जेरेमी हंट को खाड़ी में ब्रिटेश झंडे वाले टैंकर को छुड़ाने के लिए प्रयासरत हैं।
10 डाउनिंग स्ट्रीट की प्रवक्ता ने बताया कि इसी बीच थेरेसा मे सीओबीआर की आपात समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। साथ ही मंत्रियों और अधिकारियों से नवीनतम जानकारी प्राप्त करेंगी।