ब्रिस्बेन टेस्ट : भारत की खराब शुरुआत, 62 रन पर गिरे दो विकेट
ब्रिस्बेन,16 जनवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट खोकर 62 रन बना लिए है। कप्तान अजिंक्या रहाणे दो और चेतेश्वर पुजारा 08 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और 7वें ओवर में 11 के कुल स्कोर पर शुभमन गिल को पैट कमिंस ने स्मिथ के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। गिल ने केवल 7 रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 60 के कुल स्कोर पर नाथन ल्योन की गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। रोहित ने 44 रन बनाए। रोहित के आउट होने के कुछ देर बाद ही बारिश शुरू हो गई और फिर खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए मार्नस लाबुशाने ने 108 रन बनाए। लाबुशाने के अलावा कप्तान टिम पेन ने 50, कैमरन ग्रीन ने 47 और मैथ्यू वेड ने 45 रन बनाए। भारत के लिए टी नटराजन,वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 3-3 व मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया।