ब्रिस्बेन टेस्ट : पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 274 रन बनाए

0

मार्नस लाबुशाने ने लगाया बेहतरीन शतक



ब्रिस्बेन,15 जनवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ यहां जारी चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए मार्नस लाबुशाने ने 108 रन बनाए। दिन के खेल की समाप्ति पर कप्तान टिम पेन 38 और कैमरन ग्रीन 28 रन बनाकर नाबाद हैं।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर एक बार फिर से नाकाम रहे। मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा के हाथों उनको स्लिप में कैच करा उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।
टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस को स्पेल की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच करवाया। हैरिस महज 5 रन बनाकर आउट हुए। 87 के कुल स्कोर पर भारत को तीसरी सफलता वॉशिंग्टन सुंदर ने दिलाई, जिन्होंने स्टीव स्मिथ को 36 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।
वहीं, मार्नस लाबुशाने ने 195 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। भारत के खिलाफ उनका ये पहला टेस्ट शतक है। 200 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका मैथ्यू वेड के तौर पर लगा जो 45 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। आउट होने से पहले उन्होंने लाबुशाने के साथ चौथे विकेट के लिए 113रनों की साझेदारी की। 213 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट मार्नस लाबुशाने के रूप में गिरा जो 108 रन की शानदार पारी खेलने के बाद टी नटराजन की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए।
 इसके बाद ग्रीन और पेन ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। इन दोनों के बीच छठें विकेट के लिए अब तक 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत के लिए टी नटराजन ने दो और मोहम्मद सिराज,वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *