ब्रिक्स बैंक ने भारत को कोविड-19 से जंग के लिए दिया एक अरब डॉलर का लोन
नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। भारत को कोविड-19 की महामारी से लड़ने के लिए ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने एक अरब डॉलर की आपातकालीन कर्ज दी है, जिसका इस्तेमाल इस वैश्विक महामारी से होने वाले मानवीय, सामाजिक और आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए किया जाएगा।
बैंक के उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी झेन झू ने मंगलवार देर रात को जारी एक बयान में कहा कि एनडीबी विपत्ति के समय में अपने सदस्य देशों की मदद करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि तत्काल अनुरोध पर तेजी से कार्रवाई करते हुए ही भारत को लोन को मंजूरी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि शंघाई स्थित एनडीबी की स्थापना ब्रिक्स देशों, जिसमें (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं) ने 2014 में की थी और इस समय इसका नेतृत्व दिग्गज भारतीय बैंकर के वी कामथ कर रहे हैं। एनडीबी के निदेशक मंडल ने 30 अप्रैल, को भारत के लिए ‘आपातकालीन सहायता कार्यक्रम लोन’ को मंजूरी दी थी। इसका मकसद कोरोना-19 की महामारी की वजह से होने वाले मानवीय, सामाजिक और आर्थिक नुकसान को कम करना है।