बेगूसराय में डील फाइनल करने के लिए एक लाख मांगने वाला दरोगा सस्पेंड

0

बेगूसराय, 30 अगस्त (हि.स.)। बेगूसराय  जिले के बछवाड़ा थाने में कार्यरत एसआई (दरोगा) अरुण सिन्हा  शराब माफिया का डील फाइनल करने के लिए एक लाख रिश्वत मांगने वाले मामले में  नप गए । एसपी अवकाश कुमार ने आरोपी एसआई को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि इस कार्रवाई से लोग संतुष्ट नहीं हैं। लोगों का कहना है कि वायरल ऑडियो में और भी पदाधिकारियों की चर्चा की गई है। उनके भी कारनामों के इतिहास की भी छानबीन होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि उस  एसआई ने पिछले दिनों एक शराब माफिया मोनू (काल्पनिक नाम) से शराब के केस  से बचाने के लिए एक लाख रुपए बतौर रिश्वत मांगी थी। मोनू ने इतनी रकम देने में असमर्थता जताते हुए अपने परिवार से 20-30 हजार रुपया लाकर देने की बात कही थी जिसमें डील फाइनल हो गयी  थी  और एक घंटा के अंदर पैसा देना था। लेकिन इसी बीच शुक्रवार को  रिश्वत मांगने से सम्बंधित ऑडियो वायरल हो गया। वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तमाम सोशल मिडिया प्लेटफार्मों ने इस मुद्दे को गम्भीरता से उठाया। जिसके बाद एसपी अवकाश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को उक्त एसआई (दारोगा) को निलंबित कर दिया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *