ब्राजील के फुटबॉल क्लब फ्लेमिंगो ने शुरू किया प्रशिक्षण
रियो डी जेनेरियो, 19 मई (हि.स.)। ब्राजील के फुटबॉल क्लब फ्लेमिंगो ने सोमवार को रियो डी जेनेरियो में प्रशिक्षण शुरू कर दिया। क्लब ने सबसे पहले कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट किया। फ्लेमिंगो ने एक बयान में कहा कि फिटनेस परीक्षण और उसके बाद के प्रशिक्षण नियम सामाजिक दूरी और स्वच्छता नियमों का पालन करेंगे और इसके बाद खिलाड़ियों और अधिकारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जाएगा।
इस महीने की शुरुआत में क्लब ने कहा कि टीम के तीन प्रथम खिलाड़ियों को क्लब के 35 अन्य लोगों के साथ कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। मई की शुरुआत में टीम के लिए लंबे समय से काम कर रहे एक कर्मचारी की इस महामारी के चलते मौत हो गई थी।
मार्च में ब्राजील की राज्य चैंपियनशिप निलंबित कर दी गई थी। केवल कुछ शीर्ष क्लबों ने अपने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए वापस बुलाया है और सीजन को फिर से शुरू करने के लिए अभी तक कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि ब्राजील में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा ढाई लाख से ज्यादा पहुंच गया है। पूरी दुनिया में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और अब 48 लाख से ज्यादा लोग इससे पीड़ित हैं। वहीं इसके चलते तीन लाख से ज्यादा लोग मौत का शिकार बन चुके हैं।