लॉस एंजेल्स, 30 जुलाई (हि.स.)। ब्राजील के उत्तर में पारा राज्य की आल्टामीरा जेल में सोमवार को दो गिरोह में हुई की हिंसक झड़प में 52 कैदी मारे गए। इससे पूर्व मई में देश के पश्चिम की चार जेलों में भी इसी तरह की हिंसक घटना हुई थी, जिसमें 40 कैदी मारे गए थे। इस तरह की हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने ब्राज़ील सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, दो गिरोह कमांडो क्लास-ए और कमांडो वर्मलो (रेड कमांड) के बीच भिड़ंत में कमांडो क्लास ए ने दूसरे गिरोह के 16 कैदियों के सिर काट दिए। इस दौरान उन्होंने एक बंदीगृह में आग भी लगा दी, जिससे करीब 36 कैदियों की दम घुटने से मौत हो गई। ब्राज़ील में मादक पदार्थों को लेकर अक्सर गिरोहों में हिंसक झड़प की घटनाएं होती रहती हैं।