नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड ने टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं। टीम में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है। अनुभवी तेज गेंदबाज बोल्ट मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे, जिसमें न्यूजीलैंड को उनकी बड़ी कमी खली। वह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 296 रन से जीता था।
इसके अलावा सलामी बल्लेबाज जीत रावल की जगह टॉम ब्लंडेल को टीम में रखा गया है। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इस बात की पुष्टी की है।
विलियमसन ने कहा कि वह एक सकारात्मक और समझदार खिलाड़ी है। उसे केवल परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा। उसके लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह मैदान पर जाए और अपना स्वाभाविक खेल खेले।
उल्लेखनीय है कि तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। श्रृंखला का दूसरा मैच गुरुवार से मेलबर्न में खेला जाएगा।