बॉक्सिंग डे टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन चार विकेट पर बनाए 257 रन

0

स्मिथ की नाबाद अर्धशतकीय पारी



मेलबर्न, 26 दिसम्बर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर चार विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए हैं। पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 77 और ट्रैविस हेड 25 रन बनाकर नाबाद हैं। स्मिथ ने अपनी नाबाद 77 रनों की अर्धशतकीय पारी के साथ ही ग्रैग चैपल को पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दसवें खिलाड़ी बन गए हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मैच के पहले ही ओवर में जो बर्न्स को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशचांगने ने दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। 61 कुल स्कोर पर वॉर्नर 41 रन बनाकर नेल वेगनर की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने लाबुशचांगने के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी को तोड़ा कोलिन डी ग्रैंडहोम ने। ग्रैंडहोम ने लाबुशचांगने को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। लाबुशचांगने ने 63 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 157 रन बना लिए थे।
लाबुशचांगने के आउट होने के बाद स्मिथ को मैथ्यू वाडे का अच्छा साथ मिला। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। ग्रैंडहोम ने वाडे (38) को विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद ट्रेविस हेड और स्मिथ ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 257 रनों तक पहुंचा दिया।
बॉक्सिंग डे टेस्ट :
बॉक्सिंग डे का इतिहास काफी पुराना है। बॉक्सिंग डे खेलने की परंपर 1950 में शुरू हुई थी, जो अबतक कायम है। पहले यह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया या किसी विपक्षी टीम के बीच खेला जाता था, लेकिन बाद में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच होने वाले सभी टेस्ट मैचों को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाने लगा। ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे मैच लगभग 70 साल से खेला जा रहा है। यह सभी मुकाबले हर साल एक ही मैदान पर खेले जाते हैं।
बॉक्सिंग डे टेस्ट हर साल 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जरूर खेला जाता है। पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1950 में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 25 रन से जीता था। वर्ष 1953 और 1967 के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच नहीं खेला गया। 1974-75 से आधुनिक बॉक्सिंग डे टेस्ट परंपरा की शुरुआत हुई। वर्ष 1980 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने बॉक्सिंग डे टेस्ट का अधिकार हासिल कर लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *