मुंबई, 21 जून (हि.स.)। तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह शुक्रवार को रिलीज हो गई। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की मुख्य जोड़ी के साथ बनी इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की खबरें मिल रही हैं। सुबह के शोज में फिल्म को लेकर युवा दर्शकों की लंबी लाइनें देखी गईं और फिल्म देखने वालों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। लगभग साठ करोड़ की लागत वाली इस फिल्म में शाहिद कपूर का किरदार एक ऐसे मेडिकल स्टूडेंट का है, जो एक लड़की से प्यार के चक्कर में अपनी जिंदगी को बर्बादी के रास्ते पर मोड़ देता है।
मीडिया में भी इस फिल्म को मिले जुले रिव्यूज मिले हैं। शाहिद कपूर की रफ-टफ परफारमेंस की तारीफ हो रही है, लेकिन फिल्म की लेंथ और किरदारों में तालमेल के अभाव की आलोचना हो रही है। इस फिल्म को तीन हजार से ज्यादा भारतीय सिनेमाघरों में और विदेशों में लगभग आठ सौ सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। रिलीज से पहले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई को लेकर कारोबार के जानकारों का अनुमान था कि फिल्म दस करोड़ से ज्यादा का कारोबार करेगी, लेकिन पहले दिन की शुरुआती रिपोर्ट्स के आधार पर अब अनुमान है कि पहले दिन फिल्म पंद्रह करोड़ कमा सकती है।