भारत-रूस रक्षा उद्योग कार्यक्रम 2030 तक होगा पूरा : बोरिसोव

0

रूस के उप प्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव ने यह जानकारी दोनों देशों के रक्षा उद्योग सहयोग के एक कार्यक्रम में दी।



मॉस्को, 07 नवम्बर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय दवाब के बादजूद भारत और रूस रक्षा उद्योग क्षेत्र में परस्पर सहयोग देने के एक कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं जो 2030 तक पूरा हो जाएगा। रूस के उप प्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव ने यह जानकारी दोनों देशों के रक्षा उद्योग सहयोग के एक कार्यक्रम में दी।
रक्षामंत्री बनने के बाद पहली यात्रा पर रूस गए राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद बोरिसोव ने कहा कि भारत रूसी हथियारों को खरीदने वाले देशों में बड़ा देश है और दोनों देश रक्षा उद्योग क्षेत्र में मिलकर एक कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं, जो 2030 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि खासकर भारत को एस400 हवाई रक्षा मिसाइल प्रणली देने के मामले में रूस उसे पूरा सहयोग कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि भारत को पांच अरब डॉलर वाली एस-400 हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली देने पर भी रूस पिछले साल राजी हो गया था और दोनो देशों ने इस आशय के एक प्रस्ताव पर अक्टूबर माह में हस्ताक्षर भी किए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *