ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ऑस्ट्रेलिया को मदद की पेशकश

0

लंदन, 07 जनवरी (हि.स.)। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया को आग से लड़ने में मदद की पेशकेश की है। बता दें कि अब तक आग के इस तांडव ने कम से कम 25 लोगों की जिंदगियां लील ली हैं।

जॉनसन ने ट्वीट कर कहा, “ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉच मौरिसन के संपर्क में हूं । हम उनकी किसी भी तरह की मदद के लिए तैयार हैं। हम इस मुश्किल घड़ी में ऑस्ट्रेलिया के साथ खड़े हैं।”

उल्लेखनीय है कि सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने नेशनल बुशफायर रिकवरी एजेंसी का गठन कर दो बिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर्स देने की घोषणा की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है। 100 से अधिक घर तबाह हो गए हैं और करोड़ों की संख्या में जानवरों की मौत भी हो गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *