नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। स्वाधीनता दिवस के मद्देनजर देशभर में आतंकी खतरे के अलर्ट के बीच सोमवार रात इंदिरा गांधी इंटरनेशनल(आईजीआई) एयरपोर्ट पर बम की कॉल से हड़कंप मच गया। पुलिस को एक अनजान नंबर से मिली कॉल में धमकी दी गई कि कुछ ही देर में बम फटने वाला है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई। एहतियातन एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को खाली करा दिया गया। देररात चप्पे-चप्पे की छानबीन होती रही लेकिन कुछ नहीं मिला। शुरुआती जांच में पुलिस को हॉक्स कॉल का अंदेशा है।
ज्वाइंट सीपी अतुल कटियार के अनुसार सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे कॉल मिली। कॉलर ने कहा कि अगले कुछ घंटे में आईजीआई एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 उड़ने वाला है, बचा सकते हो तो बचा लो। कॉल को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को इत्तला दी गई। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के साथ ही दिल्ली पुलिस ने रात को फौरन टर्मिनल-2 और उसके आसपास एरिया को खाली कराना शुरू कर दिया। एक घंटे के अंदर पूरे एरिया को सुरक्षा जवानों ने घेर लिया। बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों ने छानबीन शुरू की। एहतियातन कुछ संदिग्ध सामानों को भी चेक किया गया। देररात तक जांच चलती रही। दूसरी तरफ कॉलर के नंबर की पहचान कर ली गई है। उससे संपर्क साधने पर ऐसी कॉल करने से साफ इनकार कर दिया।