नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। नई दिल्ली जिले के पॉश इलाके औरंगजेब रोड पर इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार शाम को मामूली बम धमाका हुआ। इस ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। धमाके में वहां खड़ी कुछ कारों के शीशे क्षतिग्रस्त हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
दिल्ली पुलिस के एडिशनल प्रवक्ता अनिल मित्तल के अनुसार पुलिस को शाम 5.05 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड के पास धमाका होने की सूचना मिली। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इजराइल दूतावास से कुछ मीटर की दूरी पर जिंदल हाउस के बाहर आईआईडी ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके में वहां खड़ी कुछ कारों के शीशें क्षतिग्रस्त हुए हैं। यह विस्फोट कोठी संख्या-6 के पास हुआ है। फॉरेंसिक टीम का कहना है कि ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई आईआईडी का काला पाउडर मिला है जिसे फुटपाथ के पास छिपाकर रखा गया था। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। स्पेशल सेल व अन्य सुरक्षा एजेंसी की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई हैं और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।