प्रधानमंत्री मोदी के 5 अप्रैल को दीया जलाने के आह्वान पर आया बॉलीवुड का रिएक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 9 बजे देश की जनता को कोरोना वायरस के खिलाफ सन्देश देते हुए कहा कि 5 अप्रैल को देश के सभी लोग अपने घरों की लाइट बंद कर देंगे और अपने घर के दरवाजे या बालकनी में आकर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की टॉर्च लाइट जलाएंगे और पूरे विश्व को अपनी एकजुटता का सन्देश देंगे।इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से यह भी अपील की है कि कोई भी घर से बाहर ना निकले। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। पीएम मोदी के इस आह्वान के समर्थन में बॉलीवुड के कई सितारे खुलकर सामने आये हैं।
कई सितारे प्रशंसकों से पीएम मोदी के आह्वान का समर्थन करते हुए उनकी अपील का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं तो वही कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटी इस पर अपनी नाराजगी भी जता रहे हैं। मशहूर फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने पीएम मोदी के इस आह्वान का समर्थन करते हुए ट्वीट किया-‘मैं राष्ट्र के लिए 5 अप्रैल को 9 मिनट के लिए अपने घर की लाइट बंद कर के मोमबत्ती, दीया या टॉर्च के साथ अपने घर की बालकनी में खड़ा रहूंगा। मैं सभी से निवेदन करूंगा कि यह एकजुटता दिखाने का समय है। आप सब भी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में 9 बजे 9 मिनट के लिए शामिल हो।
मशहूर गीतकार और लेखक प्रसून जोशी ने भी नरेंद्र मोदी के इस आह्वान का समर्थन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लिखा-‘5 अप्रैल रात 9 बजे प्रधानमंत्री जी ने हमसे साथ आकर एक संकल्प उठाने का आवाहन किया है, अपने अंदर एक ज्योति जगा कर और आत्मशक्ति को जागृत कर हम हर अंधकार को मिटा सकते हैं!’
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी ट्वीट किया-‘आइए 5 अप्रैल को रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए एक बार फिर से सभी एकजुट हों। हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हममें से हर एक से अनुरोध किया है कि हम अपनी लाइट बंद करें और एक दीया, मोमबत्ती या अपने फोन की फ्लैश लाइट जलाये!’
इन सब के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स ने पीएम मोदी की इस मुहीम का समर्थन किया हैं, वहीं कुछ ऐसी भी हस्तियां है, जो पीएम मोदी के इस आह्वान पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। फिल्म ‘रईस’ के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने पीएम मोदी पर तंज कस्ते हुए ट्वीट किया -‘तेल या घी? अगर मैं जैतून के तेल का उपयोग करूं तो क्या कोरोना वायरस महामारी तेजी से खत्म हो जाएगी!’
वहीं फिल्म प्रोड्यूसर तनुज गर्ग और अभिनेता एजाज खान ने भी इस विषय पर ट्वीट कर नाराजगी जताई है। देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। भारत में अब तक कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 2000 से भी ज्यादा हैं। अब तक देश में कोरोना से 56 लोगों की मौत हो चुकी है।