लॉस एंजेल्स 27 जून (हि.स.)। बोईंग 737 मैक्स विमान की कुछ त्रुटियों का पता लगा लिया गया है और साल के अंत तक इसके उड़ान भरने के संकेत दिए गए हैं।
अमेरिका की संघीय उड्डयन प्राधिकार ने कहा है कि हाल में बोईंग 737 मेक्स की एक परीक्षण उड़ान में पुख़्ता त्रुटियों का पता लगा लिया गया है, लेकिन उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारियां देने में असमर्थता व्यक्त की है।
इंडोनेशिया और ईथोपिया में बोईंग 737 मैक्स विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इन विमानों को ज़मीन पर खड़ा कर दिए जाने के आदेश दे दिए गए थे। कहा जा रहा है कि इस विमान के एंटी स्टाल साॅफ्टवेयर में जो कमियां पाई गई थीं, उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है।
इससे पहले संघीय उड्डयन प्राधिकार ने संकेत दिया था कि बोईंग 737 मैक्स विमान की त्रुटियों को जून तक ठीक कर लिया जाएगा और जुलाई महीने के शुरू में यह परीक्षण के तौर पर उड़ान भरेगा। उम्मीद थी कि यह विमान गर्मियों की छुट्टियों में उड़ान भरना प्रारंभ करेगा, लेकिन अब कहा जा रहा है कि अभी इसमें और समय लगेगा।