इराक से एएमयू में पढ़ने आए पीएचडी छात्र का शव कमरे में मिला

0

पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा 



अलीगढ़, 26 जनवरी (हि.स.)। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र एक अपार्टमेंट के कमरे में एएमयू से पीचएडी कर रहे छात्र का शव मिला। मामला संदिग्ध मानकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कमरे की तलाशी ली।
सीओ अनिल समानिया ने बताया कि बगदाद (इराक) निवासी हामिद (45) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से भूगोल में पीएचडी कर रहा था। हामिद सिविल लाइंस क्षेत्र के वीनस अपार्टमेंट में अकेले रहता था। पड़ोसी सादाब इकबाल के हामिद काफी दिनों से बीमार था। उसके पैरों में सूजन रहती थी। रात में भी उसे तेज ठंड लग रही थी। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने उसे ​दवा दिलवाई। इसके बाद हामिद सो गया। रविवार दोपहर जब हामिद अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो पड़ोसी को शक हुआ। दरवाजा खटखटाने पर भी भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दरवाजे को तोड़कर कमरे में पहुंची तो हामिद का शव उल्टा पड़ा मिला। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ कमरे की जांच की।
सीओ ने बताया कि पड़ोसी के बयान से प्रथमदृष्टया जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि हामिद की मौत बीमारी से हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी हो सकेगी जांच की जा रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *