ऑस्ट्रेलिया : तीनों अमेरिकी फायर फाइटर्स के शव बरामद

0

शनिवार को उनके शव बरामद कर लिए गए हैं।



मेलबर्न, 25 जनवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को बुझाते समय गुरुवार को एक एयर टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन अमेरिकी फायर फाइटर्स की मौत हो गई थी। शनिवार को उनके शव बरामद कर लिए गए हैं।

न्यू साउथ वेल्स के पुलिस प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि घटनास्थल से तीनों फायर फाइटर्स के शव बरामद कर लिए गए हैं। उनकी पहचान करने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कॉलज़न एविएशन ने तीनों कर्मचारियों के नाम कैम्पन इयानएत मेकबेथ (44) ग्रेट फाल्स, मोंटाना, फर्स्ट ऑफिसर पॉल क्लाइड हडसन (42) बकेये, अरीजोना, फ्लाइट इंजीनियर रिक डे मोरगन (43) नवारे, फ्लोरिडा बताए हैं।

उल्लेखनीय है कि यह विमान गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को बुझाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। न्यू साउथ वेल्स प्रशासन ने इन्हें सम्मान देते हुए वहां की इमारतों पर लगे झंडे आधे झुकाने के आदेश दिए थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *