तुर्की : प्रवासियों से भरी नाव पलटी, सात की मौत

0

साथ ही कम से कम 64 प्रवासियों को बचा लिया गया है।



अंकारा, 26 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्वी तुर्की में गुरुवार तड़के प्रवासियों से भरी एक नाव पलटने से सात लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कम से कम 64 प्रवासियों को बचा लिया गया है।

प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि लेक वैन में नांव डूब गई। इस नाव में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और  पाकिस्तान के प्रवासी सवार थे। पांच प्रवासी झील में मृत पाए गए जबकि दो की मौत अस्पताल में हो गई।

उल्लेखनीय है कि यूरोप जानेवाले प्रवासियों के लिए तुर्की एक  प्रमुख क्रॉसिंग पाइंट है। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि प्रवासी सड़क की बजाय नांव से सफर क्यों कर रहे थे।

यह झील ईरान के पास है पर तुर्की की सीमा के अंदर ही आती है। घायलों को बिल्टिस के पास के अस्पताल में ले जाया गया है। साथ ही आपातकाल सेवाएं बचाव कार्य में लगी हुई हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *