बीएमसी ने अमिताभ बच्चन के बंगला ‘जलसा’ से हटाया कंटेनमेंट जोन का पोस्टर
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने रविवार को दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले ’जलसा’ से कंटेनमेंट जोन का पोस्टर नोटिस हटा दिया है। अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी थी। जया बच्चन को छोड़ कर पूरा बच्चन परिवार कोरोना वायरस की चपेट में है। बिग बी और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के बाद बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सभी मुंबई के नानावती अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।
सभी के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बीएमसी ने उनके बंगले जलसा को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था। कोई नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आने के बाद अब बीएमसी ने पोस्टर को हटा दिया है। कोरोना के केस मिलने के बाद अमिताभ बच्चन के सभी चार बंगलों जलसा, प्रतिभा, जनक और वत्स को सैनिटाइज करने के बाद सील कर दिया गया था।
अमिताभ बच्चन ने शनिवार को कोविड वार्ड से ब्लॉग लिखा। बिग बी ने ब्लॉग में अस्पताल का अनुभव भी साझा किया है। उन्होंने लिखा कि इस बीमारी से पैदा हुई मानसिक स्थिति रोगी पर भारी पड़ती है। क्योंकि उसे मानवीय संपर्क से दूर रखा जाता है। उन्होंने लिखा कि कोविड-19 मरीज को अस्पताल के अलग वार्ड में रखा जाता है जिससे वह हफ्तों तक दूसरे लोगों को नहीं देख पाता। नर्स और डॉक्टर इलाज के लिए आते हैं और दवाएं देते हैं, लेकिन वे हमेशा पीपीई किट्स पहने दिखाई देते हैं। आपको कभी नहीं पता चलता है कि वे कौन हैं, उनकी विशेषताएं, एक्सप्रेशन क्या हैं। क्योंकि वे सुरक्षा इकाइयों में पूरी तरह से ढके होते हैं। सभी सफेद रंग में आते किसी रोबोट की तरह ..जो प्रेसक्राइब्ड होता हैं देते हैं और चले जाते हैं। चले जाते हैं क्योंकि लंबे वक्त तक रुकने से उन्हें संक्रमण का डर रहता है।
अस्पताल से भी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और रोजाना अपने फैंस के साथ पोस्ट शेयर करते हैं। अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन 11 जुलाई को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद नानावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। उसके बाद उनकी बहू ऐश्वर्या राय और आठ साल की पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। ऐश्वर्या और आराध्या 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुई थी। फैंस अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।