कारों के हॉर्न बजाकर जताया विरोध म्यांमार में प्रदर्शनकारियों ने
यंगून, 23 मार्च (हि.स.)। म्यांमार में सैन्य तख्तापलट का विरोध करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने कारों के हॉर्न बजाकर और पोस्टरों के जरिये विरोध करना शुरू किया है। इस देश में गत एक फरवरी को हुए तख्तापलट के खिलाफ शुरू विरोध प्रदर्शनों में अब तक करीब 250 लोगों की मौत हुई है।
यंगून शहर के कई इलाकों में सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने अपनी कारों और मोटरसाइकिलों के हॉर्न बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। पश्चिम म्यांमार के मिंडैट शहर में प्रदर्शनकारियों ने चौराहे के सामने कई पोस्टर लगा दिए। इन पर ‘सैन्य शासन विफल होगा’ जैसे नारे लिखे गए थे।
मांडले शहर में हुई ताजा हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। रविवार को हुई हिंसा में चार लोगों की जान गई थी और कई घायल हुए थे। म्यांमार में विरोध प्रदर्शन को कुचलने के प्रयास में सैन्य बल प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग से भी हिचक नहीं रहे हैं। इस बीच, म्यांमार में बीबीसी के एक पत्रकार को रिहा कर दिया गया है।
ईयू ने म्यांमार में सैन्य तख्तापलट में शामिल रहे शीर्ष अफसरों पर कार्रवाई की है। इस देश के 11 शीर्ष सैन्य अफसरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इनके यूरोपीय देशों की यात्रा पर रोक लगाने के साथ संपत्ति जब्त करने का कदम भी उठाया गया है। ईयू के विदेश मामलों के प्रमुख जोसेफ बोरेल ने कहा, ‘तख्तापलट में शामिल रहे 11 लोगों के खिलाफ हम प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं।’