पाकिस्तान में धमाका फिलिस्तीन समर्थक रैली के दौरान, 6 लोगों की मौत
इस्लामाबाद, 21 मई (हि.स.)। बलूचिस्तान के चमन शहर में फिलिस्तीन समर्थक रैली के दौरान शुक्रवार को हुए धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 14 लोग घायल भी हुए हैं। विस्फोटक पदार्थ को रैली में भाग ले रहे एक धार्मिक नेता के वाहन के पास खड़ी एक मोटर साइकिल में छिपाकर रखा गया था।
स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तारिक मेंगल ने बताया कि अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बलूचिस्तान की प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने हमले की निंदा करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पाकिस्तान में शुक्रवार को इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम के बाद कई स्थानों पर फिलिस्तीन के सहयोग में रैली निकाली गई। इस्लामाबाद और उसके पड़ोसी देश रावलपिंडी में लोगों ने सड़कों को ब्लॉक कर दिया और हाथों नमें तख्ती ली हुई थी जिनमें ‘मुक्त फिलिस्तीन’ लिखा हुआ था।