काबुल, 01 जुलाई (हि.स.)। काबुल में सोमवार को अमेरिकी दूतावास के पास हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस विस्फोट में 68 लोग घायल भी हुए हैं। जन स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीदुल्ला मयार के अनुसार यह विस्फोट तालिबानी आतंकियों ने किया है।
अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबदुल्ला अब्दुल्ला ने बताया कि तालिबानी आतंकियों ने फुटबॉल फेडरेशन के निकट यह हमला किया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों के हाल ही के महीनों में की गई सख्ती की वजह से आतंकी इस प्रकार के हमले कर रहे हैं।
समाचार चैनल टोलो न्यूज की रिपोर्ट में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीदुल्ला मयार के हवाले से बताया गया है कि इस विस्फोट के बाद दो आतंकियों ने एक निर्माणाधीन इमारत में छिपकर गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि सुरक्षा बलों ने पुले-महमूद खान इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। बताया जाता है कि इस हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं जिन्हे अस्पताल ले जाया गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व रक्षा मंत्रालय भवन के निकट एक कार विस्फोट भी हुआ और विस्फोट के बाद आतंकी पास के ही एक बहुमंजिला भीड़ वाले बाजार में घुस गए और वहां से उन्होंने रक्षा मंत्रालय भवन पर गोलीबारी की।