पूर्वी चम्पारण के सुगौली में फटा बॉयलर, चार की मौत

0

मृतकों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पायी है। बताया जा रहा है कि बॉयलर में काम करनेवाले 11 लोगों में से दो लोगों को घायल अवस्था में निकाल कर मोतिहारी अस्पताल भेजा गया है।



पटना, 16 नवम्बर (हि.स.)। पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली प्रखंड की बंगरा गुमटी के पास केंद्रीयकृत रसोइघर में शनिवार सुबह बॉयलर में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये। हालांकि मृतकों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पायी है। बताया जा रहा है कि बॉयलर में काम करनेवाले 11 लोगों में से दो लोगों को घायल अवस्था में निकाल कर मोतिहारी अस्पताल भेजा गया है। अन्य 9 लोगों का पता नहीं चल पाया है। शनिवार सुबह रसोईघर में सुगौली प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के लिए मीड डे मील का खाना बनाया जा रहा था। तभी बॉयलर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि रसोईघर में काम कर रहे लोगों के चीथड़े उड़ गये। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार धमाके की आवाज सुनकर कई लोग वहां पहुंचे और रसोईघर के मुंशी नवीन कुमार और एक कर्मी गुड्डन कुमार चौकी के नीचे दबे मिले जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद लोगों ने सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखनेवाली एजेंसी पर कड़ी कार्रवाई करने तथा मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग के लिए सड़क जाम कर दी। मोतिहारी के सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, एएसपी विनीत कुमार के साथ-साथ स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर कैंप किये हुए हैं।
‘नव प्रयास’ नामक संस्था को यहां रसोईघर चलाने की जिम्मेदारी दी गयी है जहां सुगौली के 57 स्कूलों के लिए करीब 10 हजार बच्चों के लिए एमडीएम का खाना बनाया जाता है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *