ब्लैक फंगस के उपचार में उपयोगी दवा की 23,680 शीशियां राज्यों को भेजी केंद्र ने

0

नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। देश में कोरोना के कहर के बीच म्यूकरमाईकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। रसायन व उर्वरक मंत्रालय के अनुसार देश में ब्लैग फंगस के 8,848 मामले सामने आ चुके हैं। इस संख्या के अनुसार मंत्रालय ने शनिवार को एम्फोटेरिसिन-बी की 23,680 शीशियां राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को आवंटित की।
केन्द्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने विभिन्न राज्यों में म्यूकरमाईकोसिस के मामलों की बढ़ती संख्या की समीक्षा के बाद इसकी दवा एम्फोटेरिसिन- बी की कुल 23,680 अतिरिक्त शीशियां राज्यों को भेजी गई हैं। सभी 36 राज्यों को आवश्यकता अनुसार दवा आवंटित की गई है। इसके साथ इस दवा के उत्पादन को भी बढ़ा दिया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *