ब्लैक फंगस से पहली मौत छत्तीसगढ़ में, सीएमएचओ ने अस्पतालों को किया अलर्ट

0

दुर्ग, 13 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से एक युवक की मौत हो गई है। ब्लैक फंगस का मामला सामने आने के बाद इस पहली मौत की खबर ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता अब और बढ़ा दी है। मौत की पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग ने की है।
 
बीएसपी प्रबंधन के अनुसार दुर्ग जिले के भिलाई के सेक्टर एक सी मार्केट निवासी एवं भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत श्रीनिवास राव (35) कोरोना से स्वस्थ हो चुका था, अचानक फिर स्वास्थ्य खराब होने पर उसे पुनः रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर में उसे भर्ती कराया गया था परंतु छह मई को रामकृष्ण केयर अस्पताल से उसे भिलाई के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर नौ भिलाई रेफर कर दिया था । विगत छह दिनों से युवक का इलाज सेक्टर नौ अस्पताल में चल रहा था, जहां 11 मई को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
 
दुर्ग जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि युवक डायबिटीज से ग्रसित था। कोमोर्बीडीटी वाले मरीजों को इससे ज्यादा खतरा है। उन्होंने निर्देशित किया है कि साफ सफाई का विशेष तौर पर ख्याल रखा जाए क्योंकि यह वायरस आंखों से ही प्रवेश कर रहा है । साथ ही ऐसे किसी भी मरीज की जानकारी लगने पर जिला स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाए ताकि समय रहते हुए उसका समुचित इलाज किया जा सके।
 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *