कृषि कानून को लेकर अकाली दल के प्रदर्शन व सुरक्षा इंतजाम से दिल्ली के कई इलाकों में जाम

0

नई दिल्ली, 17 सितंबर (हि.स)। कृषि कानूनों को पास हुए एक साल पूरा होने पर शुक्रवार को अकाली दल की ओर से ‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च’ के दौरान विरोध-प्रदर्शन और पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजाम के चलते राजधानी में कई इलाकों में भारी जाम लग गया।

नई दिल्ली जिले के डीसीपी दीपक यादव के अनुसार, पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर एहतियातन हरियाणा से दिल्ली आने वाले कई रास्तों को बंद कर दिया था, जबकि कई को डायवर्ट कर दिया था। उधर बिना इजाजत दिल्ली में संसद मार्च करने के आरोप में पुलिस ने हरसमीरत बादल और सुखबीर बादल समेत 11 लोगो को हिरासत में लिया। इन लोगों को मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया, जहां से इन्हें कुछ देर बाद ही छोड़ दिया गया।

पुलिस के अनुसार, सुरक्षा कारणों से जगह-जगह नाके लगाकर भी सघन जांच-पड़ताल किए जाने और राजधानी की कई सीमाओं के सील करने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में लोग घंटों जाम से जूझते रहे। दरअसल ‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च’ में शामिल होने दिल्ली आ रहे अकाली दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया है।

झाड़ोदा कलां बॉर्डर पर दोनों रास्ते किसान आंदोलन की वजह से बैरिकेडिंग लगा कर बंद कर दिए गए हैं। कई अन्य सीमावर्ती इलाकों के रास्ते भी बंद कर दिए गए और कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया।

धारा-144 के कारण हिरासत में लिया

विरोध की कड़ी में शिरोमणि अकाली दल की अगुवाई में मार्च निकाला गया तो पुलिस ने नेताओं से बातकर यह बताया कि इलाके में किसी भी तरह के कार्यक्रम व मार्च की इजाजत नहीं है। कोविड प्रोटोकाल के मद्देनजर इलाके धारा-144 लगाई गई है। इतना ही नहीं पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग की थी और जगह-जगह रास्ते भी बंद किए थे।

इसके बाद भी प्रदर्शनकारी जब नहीं रूके तो नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया। मार्च में शामिल होने वालों में पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने भी शिरकत की थी।

ये रास्ते थे बंद, यहां थी कड़ी सुरक्षा

दिल्ली पुलिस ने बहादुरगढ़ के झाड़ौदा बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की है। इसके अलावा निजामपुर बॉर्डर, सिद्दीपुर गांव समेत अन्य सभी बॉर्डर को बंद कर दिया गया। वहीं एहतियातन कश्मीरी गेट बस अड्डा, नई दिल्ली एवं पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस अर्धसैनिक बलों के,जवानों को तैनात कर दिया गया है। सिंघु टिकरी ढांसा झडौदा कलां बार्डर पर सुरक्षा कड़ी। दिल्ली के बाहर के नम्बर की गाड़ी की सघन जांच।

इन इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन था

नई दिल्ली जिले में अकाली दल के इस प्रदर्शन के कारण पुलिस ने कई जगहों पर डायवर्जन किया। इसमें ये इलाके शामिल थे।

—शंकर रोड जाने वाला ट्रैफिक किया डायवर्ट। राउंड अबाउट पुसा से शंकर रोड की तरफ जाने वाला ट्रैफिक पुसा रोड की तरफ डायवर्ट किया गया है।

—सरदार पटेल से धौला कुआं जाने वाला मार्ग बंद। सरदार पटेल मार्ग से धौला कुआं जाने वाले मार्ग को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया है, ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया कि कृपया इस मार्ग के प्रयोग से बचे ।

—गुरुग्राम से सरदार पटेल मार्ग आने वाले और नारायणा से लूप पर आने वाला ट्रैफिक रिंग रोड मोती बाग की ओर डायवर्ट किया है जिसके चलते इस मार्ग पर भारी जाम लगा और ट्रैफिक पुलिस ने इस मार्ग से निकलने से पहले जाम की स्थिति की जानकारी लेने को कहा।

—उधर झाड़ोदा कलां बॉर्डर पर भी ‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च’ को देखते हुए दोनो रास्ते बैरिकेटिंग लगा कर बंद कर दिए गए। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने इस मार्ग के प्रयोग से बचने की सलाह दी।

इन इलाकों में लगा जमा

रास्ते बंद करने व डायवर्जन के कारण राजधानी में जिन इलाकों में भीषण जाम लगा, उनमें आइटीओ, मिंटो रोड से लेकर मध्य दिल्ली के कई इलाके शामिल थे। आलम यह था कि झंडेवालान से पचकुईयां रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर भारी जाम लगा है। वहीं नई दिल्ली मेे गुरुद्वारा रकाब गंज रोड, आरएमएल अस्पताल, जीपीओ, अशोक रोड, बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर भी जाम लग गया।

पुलिस ने इन मार्गों से तो बचने के लिए बकायदा ट्वीट कर सलाल दी। इतना हह नहीं पुलिस ने सरदार पटेल मार्ग से धौला कुआं मार्ग बंद होने की भी जानकारी दी। उधर प्रगति मैदान, विकास मार्ग से लेकर आनंद विहार और उधर धौलाकुआं, आश्रम समेत आसपास के इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था एकदम से चरमरा गई।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *