बेगूसराय, 19 मई (हि.स.)। बेगूसराय में लगातार बढ़ते अपराध पर काबू पाने में पुलिस भले ही नाकाम हो रही है। लेकिन आरोपी बदमाशों को पकड़ने में लगातार सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में सोमवार की रात बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के निवर्तमान जिला महामंत्री धीरज भारद्वाज की हत्या में शामिल एक शूटर को शाम्हो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। देर रात हुई छापेमारी में एसटीएफ की टीम ने आरोपी शूटर के साथ-साथ उसे अपने घर में पनाह देने वाले रिश्तेदार को भी हिरासत में ले लिया है। मौके पर से पुलिस को दो आधुनिक हथियार बरामद करने में भी सफलता मिली है। गिरफ्तार शूटर मटिहानी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके का बताया जा रहा है। हालांकि पूछताछ जारी रहने के कारण इस संबंध में कोई खुलासा नहीं हुआ है।
बता दें कि बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित कैथमा गांव में रविवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने भाजयुमो नेता धीरज भारद्वाज को गोलियों से भून डाला। जिसमें धीरज की मौके पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल दूध व्यवसायी अनिल यादव का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। इस हत्याकांड से बेगूसराय में भारी आक्रोश का माहौल है। दलीय मतभेदों के बाद भी भाकपा, राजद, आप, कांग्रेस आदि दल के नेताओं ने भी आक्रोश जताया है।
हत्या के तुरंत बाद ही एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया तथा टीम वैज्ञानिक अनुसंधान एवं इनपुट के आधार पर लगातार छापेमारी चल रही है। इसी दौरान देर रात इनपुट मिला कि हत्या में शामिल एक आरोपी शाम्हो थाना क्षेत्र के टोटहा में अपनेेेेेे रिश्तेदार के घर छुपा हुआ है। जिसकेे बाद एसटीएफ की टीम के साथ कई थाना की पुलिस वहां पहुंची और घर को घेर लिया। स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते पुलिस टीम हत्यारोपी के साथ उसके रिश्तेदार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए गुप्त स्थान के लिए रवाना हो गई। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी चल रही है।