हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक, सीएम ने पीएम को दिया श्रेय

0

हरियाणा में तमाम कयासों और एक्जिट पोल्स को धता बताते हुए बीजेपी बाजी मार ली है । पार्टी ने राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में 48 सीटों पर जीत के साथ पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है । सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ही अगली सरकार की कमान सौंपी जाएगी ।

उधर कांग्रेस पार्टी को चुनाव में जोरदार झटका लगा है । पार्टी के हिस्से में 35 सीटें आई हैं । इंडियन नेशनल लोकदल को 2 और अन्य को तीन सीटों पर जीत मिली है । पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी को भी जबरदस्त झटका लगा है । जेजेपी अपना खाता नहीं खोल सकी है ।

2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत ऐतिहासिक है । 52 साल बाद ऐसा मौका आया है जब किसी पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.  इस सफलता पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह जनता की जीत है । उन्होने कहा कि इस जीत श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है । मुख्यमंत्री ने कहा  कि यह पीएम मोदी के नीतियों के प्रति जनता का समर्थन है । नायब सिंह सैनी ने लाडवा से जीत हासिल की है । उन्होने कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह को 16120 मतों के अंतर से हराया । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन कर उन्हे जीत पर बधाई दी .

चुनाव परिणाम इस बात की ओर स्पष्ट इशारा कर रहे हैं कि शहरी इलाकों में मतदाताओं ने बीजेपी के लिए जमकर वोटिंग की है और कांग्रेस को खारिज कर दिया है । वहीं ग्रामीण इलाकों में दोनों मुख्य पार्टियों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला है ।

ऐसा माना जा रहा था कि चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी सरकार के दस साल की सत्ता विरोधी लहर का फायदा मिलेगा और वह आसानी से चुनाव जीत जाएगी । वोटिंग के बाद एक्जिट पोल्स के नतीजों ने भी कांग्रेस के इस अनुमान को पुख्ता किया । एक्जिट पोल्स के नतीजों में कांग्रेस की जबरदस्त जीत का अनुमान जताया गया । परन्तु परिणाम इसके बिल्कुल उलट रहे हैं.

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट पर खुद तो जीत हासिल कर ली लेकिन पार्टी को नहीं जीता सके । हुड्डा ने बीजेपी उम्मीदवार मंजू को 71465 वोटों के बडे़ अंतर से हराया । कांग्रेस पार्टी ने भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था .


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *