अब मंत्र पढ़ने से नहीं धुलेंगे पाप,ममता के चंडी पाठ पर भाजपा का तंज
कोलकाता, 09 मार्च (हि. स.)। नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में अपना नामांकन दाखिल करने नंदीग्राम पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज भारतीय जनता पार्टी पर हिंदू ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। इसके जवाब में भाजपा ने प्रहार करते हुए कहा कि ममता को पाप धोने के लिए चंडी पाठ करना पड़ रहा है।
मंगलवार को बंगाल इकाई के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री के बयान पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि ममता ने इतने पाप किए हैं कि उसे धोने के लिए चंडी पाठ करना पड़ रहा है। इसका कोई लाभ होने वाला नहीं है। विजयवर्गीय ने कहा कि इस बार नंदीग्राम से ममता बनर्जी की हार तय है, उन्हें कोई नहीं बचा सकता। उन्होंने कहा कि ममता कहती हैं कि उन्होंने नंदीग्राम को वैश्विक पटल पर स्थापित किया लेकिन यहां से किसानों को क्या मिला है? नौजवानों को रोजगार क्यों नहीं मिला? बहुचर्चित नंदीग्राम आंदोलन के बाद आपने क्या किया?
उन्होंने कहा कि सूबे का जो भी विकास हुआ है, वह शुभेंदु अधिकारी की वजह से। क्योंकि वह हमेशा वहां से विधायक रहे और लोगों के हित में काम किया। ममता के एक अप्रैल को भाजपा के नंदीग्राम में अप्रैल फूल बनने के बयान पर तंज कसते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि देखा जाएगा कि कौन अप्रैल फूल बनता है। आज नंदीग्राम में ममता ने यह भी दावा किया था कि वह भी हिंदू हैं और हिंदुत्व समझती हैं। इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि उनके कर्म और बातों में जमीन आसमान का अंतर है।