नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने शनिवार को मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम विधानसभा सीट से सुवेन्दु अधिकारी को मैदान में उतारा है। एक वक्त ममता के खासमखास रहे सुवेन्दु के इस सीट से ताल ठोकने पर मुकाबला दिलचस्प होना तय है।
महासचिव अरूण सिंह ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों की घोषणा की। इस सूची में पहले व दूसरे चरण के मतदान वाली सीटें शामिल हैं। बीते दिनों भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई थी।
इस बैठक से पहले पश्चिम बंगाल भाजपा कोर ग्रुप के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर उम्मीदवारों के नाम पर गहन मंथन किया। तत्पश्चात पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा की। भाजपा ने एक सीट अपने सहयोगी दल आजसू को दिया है। प्रथम और द्वितीय चरण में कुल 60 सीटों पर मतदान होना है।