पटना, 11 अक्टूबर (हि.स.) । बिहार प्रदेश भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दुसरे चरण के मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने कुल 46 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। इसके पहले भाजपा ने पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने रविवार को इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा पहले ही हो चुका है। बीते दिनों जदयू और भाजपा के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सीटों के बंटवारे की आधिकारिक घोषणा की गई थी। उस घोषणा के मुताबिक, जदयू 122 तो भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जदयू ने अपने कोटे में से सात सीटें जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को दी है तो भाजपा ने अपने कोटे से 11 सीटें मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को दी है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 94 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं। शुक्रवार से ही इन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे चरण की सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा।
भाजपा द्वारा घोषित 46 प्रत्याशियों के नाम इसम प्रकार हैं-
नौतन से नारायण प्रसाद, चनपटिया से उमाकांत सिंह, बेतिया से रेणु देवी, हरसिद्धि (सु) से कृष्णानंद पासवान, गोविन्दगंज से सुनीलमणि त्रिपाठी, कल्याणपुर से सचिनेंद्र प्रसाद सिंह, पिपरा से श्यामबाबू प्रसाद यादव, मधुबन से राणा रणधीर सिंह, सीतामढ़ी से डॉ. मिथिलेश कुमार, राजनगर (सु) से रामप्रीत पासवान, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, बरुराज से अरुण कुमार सिंह, पारू से अशोक कुमार सिंह, बैकुंठपुर से मिथिलेश तिवारी, बरौली से रामप्रवेश राय, गोपालगंज से सुभाष सिंह, सीवान से ओमप्रकाश यादव, दरौली (सु) से रामायण मांझी, दरौंधा से करनजीत सिंह, गोरियाकोठी से देवेशकान्त सिंह, तरैया से जनक सिंह, छपरा से डॉ. सीएन गुप्ता, गरखा (सु) से ज्ञानचंद मांझी, अमनौर से कृष्णा कुमार मंटू, सोनपुर से विनय कुमार सिंह, हाजीपुर से अवधेश सिंह, लालगंज से संजय कुमार सिंह, राघोपुर से सतीश कुमार यादव, उजियारपुर से शील कुमार राय, मोइउद्दीननगर से राजेश सिंह, रोसड़ा (सु) से वीरेंद्र पासवान, बछवाड़ा से सुरेन्द्र मेहता, बेगूसराय से कुंदन सिंह, बखरी (सु) से रमाशंकर पासवान, बिहपुर से कुमार शैलेन्द्र, पीरपैंती (सु) से ललन कुमार पासवान, भागलपुर से रोहित पाण्डेय, बिहारशरीफ से डॉ. सुनील कुमार, बख्तियारपुर से रणविजय सिंह, दीघा से संजीव चौरसिया, बांकीपुर से नितिन नवीन, कुम्हरार से अरुण कुमार सिन्हा, पटना साहिब से नन्दकिशोर यादव, दानापुर से आशा सिन्हा और मनेर से निखिल आनंद।