कर्नाटक : गठबंधन सरकार गिरी तो भाजपा सरकार बनाने के लिए तैयार : शेट्टर

0

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो विधायकों द्वारा इस्तीफा देने से साफ़ है कि गठबंधन में विस्फोट तय है और भाजपा की इसमें कोई भूमिका नहीं है। उन्हें नहीं पता कि आने वाले दिनों में कौन इस्तीफा देगा और यह सरकार कब गिर जाएगी।



हुब्बल्ली, 03 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टर ने कहा कि यदि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिरी तो भाजपा सरकार बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने बुधवार को यहां कहा कि गठबंधन सरकार के बहुमत खो देने के बाद ही भाजपा राज्यपाल से संपर्क करेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो विधायकों द्वारा इस्तीफा देने से साफ़ है कि गठबंधन में विस्फोट तय है और भाजपा की इसमें कोई भूमिका नहीं है। उन्हें नहीं पता कि आने वाले दिनों में कौन इस्तीफा देगा और यह सरकार कब गिर जाएगी।
शेट्टर ने कहा कि हमें इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है कि असंतुष्ट विधायक इस्तीफा देने के बाद भाजपा से संपर्क करेंगे या नहीं, हमें प्रतीक्षा करनी होगी। शेट्टर ने कहा कि गठबंधन सरकार के गिरने के बाद अगर भाजपा भी सरकार नहीं बना पाती है तो मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *