राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया उम्मीदवार
नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा द्विवार्षिक चुनावों में मध्य प्रदेश से उम्मीदवार घोषित किया है। बुधवार को भाजपा में शामिल होने के बाद ही पार्टी ने उन्हें राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा पार्टी ने आठ राज्यों की नौ सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को हुई बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बनी। जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल रहे।
बैठक के बाद समिति ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। इसके तहत मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, बिहार से विवेक ठाकुर, असम से भुवनेश्वर कलिता, गुजरात से अभय भारद्वाज और रमीलाबेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, महाराष्ट्र से उदयना राजे भोंसले, राजस्थान से राजेन्द्र गहलोत और मणिपुर से लिएसेंबा महाराजा को प्रत्याशी घोषित किया है।