नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वार पर हुए हमले पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान की तीखी आलोचना करते हुए पूछा कि क्या यह कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक बयान है। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस और अल्वी को बयान पर शर्म आनी चाहिए।
अल्वी ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले और उसे अपवित्र करने के प्रयास पर कांग्रेस नेता अल्वी ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दूसरे से मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के मिले हुए होने से ही ये सब कुछ हो रहा है इमरान ऐसा बोलता है जिससे मोदी मज़बूत हो जाते हैं मोदी ऐसा बोलते हैं जिससे इमरान मज़बूत हो जाएं।
पात्रा ने अल्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या राशिद अल्वी का बयान कांग्रेस का अधिकारिक बयान है? राशिद अल्वी और कांग्रेस को ऐसे बयान पर शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अल्वी और कांग्रेस को इस तरह के बयान पर शर्म आनी चाहिए। वहीं, पात्रा ने भाजपा की ओर से नागरिकता कानून का समर्थन करने के लिए जारी टोल फ्री नम्बर का विपक्ष द्वारा मजाक बनाने के लिए उसकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उनकी राजनीति सिर्फ भ्रम फैलाने की है ।