राष्ट्रहित की बजाय पार्टी हित को ऊपर रखते हैं कुछ दल : प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली दंगों को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आज कहा कि कुछ दल अपनी राजनीति चमकाने के लिए देशहित से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए शांति, एकता और सद्भाव होना चाहिए। किंतु कुछ दल ऐसे भी हैं जो पार्टी हित को राष्ट्रीय हित से ऊपर रखते हैं।
संसद भवन परिसर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कुछ दल अपनी राजनीति चमकाने के लिए देशहित से खिलवाड़ कर रहे हैं, जबकि भाजपा के लिए राष्ट्रहित दल से ऊपर है और विकास हमारा मंत्र है।
बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि विकास के लिए शांति, एकता और सद्भाव होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी कुछ दल ऐसे हैं जो पार्टी हित को राष्ट्रीय हित से ऊपर रखते हैं।
बैठक में प्रधानमंत्री अपनी बात रखते हुए भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि क्या आजादी के लिए जान देने वालों ने देश के लिए यही सोचा था, आज हम कहां पहुंच गए हैं, देशभक्ति से ज्यादा दल को अहमियत क्यों दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘वन्देमातरम’ पहले राष्ट्रीय नारा था, अब सांप्रदायिक बना दिया गया है। ‘भारत माता की जय’ भी सम्प्रदायिक नारा बना दिया गया है।
बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार को हुई।