अनुच्छेद 370 पर भाजपा का कांग्रेस-नेकां पर निशाना, कहा आरक्षण विरोधी है ‘इंडी अलायंस’
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में निरस्त किए जा चुके अनुच्छेद 370 पर मचे घमासान पर आज विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस पार्टी और राज्य में सरकार की अगुवाई कर रही नेशनल कांफ्रेस पर निशाना साधा है। पार्टी ने एक ओर कांग्रेस पर दलित, पिछड़ों और महिला विरोधी होने का आरोप लगाया है और दूसरी ओर कहा है कि अनुच्छेद 370 की वापसी असंभव है।
भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता कर कहा कि कल राज्य विधानसभा में प्रस्ताव को ‘इंडी’ अलायंस (विपक्षी पार्टियों का गठबंधन) ने पारित किया है। प्रस्ताव में वे जम्मू-कश्मीर में भारत के संविधान के खिलाफ एक नई जंग लड़ते हुए दिखाई देते हैं। स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस के नेताओं से सवालिया लहजे में कहा कि भारत की संसद और सुप्रीम कोर्ट के सर्वमान्य निर्णय का अपमान और अवहेलना करने का अधिकार कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को किसने दिया है?
उन्होंने कहा कि भारत के संविधान की कसमें खाते हुए कल भारतीय संविधान का गला घोंटने का दुस्साहस ‘इंडी’ अलायंस ने जम्मू-कश्मीर में किया है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारत के संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए आदिवासी, दलितों और महिलाओं के अधिकारों का हनन करने का दुस्साहस कांग्रेस के नेतृत्व वाले ‘इंडी’ अलायंस ने किया है। जागृत भारत उस दुस्साहस को बर्दाश्त नहीं करेगा।
भाजपा नेत्री ने पूछा कि इंडी अलायंस के नेता बताएं कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद आदिवासी समाज, दलित और पिछड़े समाज को राज्य में भारत के संविधान के पूरी तरह लागू होने के बाद मिले अधिकार क्या कांग्रेस और इंडी अलायंस के खिलाफ हैं?