‘किसानों के समर्थन से भाजपा को मिल रही देश के सभी चुनावों में जीत’
नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि नए कृषि बिल आने के बाद से देश में जितने भी चुनाव हुए हैं, उसमें भाजपा लगातार जीत दर्ज कर रही है। गांव, गरीब, किसान और मजदूर को देश का मेरुदंड बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर इनका भरोसा बरकरार है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गोवा के जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को मिल रही बढ़त के आंकड़े साझा करते हुए कहा कि गोवा जिला पंचायत की 48 सीटों पर शनिवार को हुए चुनाव में भाजपा 27 सीटों पर जीत चुकी है और 31 सीट की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी वहां अपने दम पर बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है। वहीं कांग्रेस मात्र 3 सीटों पर जबकि आम आदमी पार्टी वहां शून्य पर है।
उन्होंने बोडोलैंड बीटीसी चुनाव के नतीजों का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां भाजपा एक सीट से बढ़कर नौ सीट पर पहुंच गई है। पार्टी राज्य में अपने सहयोगियों की मदद से बीटीसी कोंसिल बना रही है। जबकि कांग्रेस मात्र एक सीट पर ही है। भाजपा नेता ने राजस्थान के पंचायत चुनावों में पिछले दिनों मिली जीत का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा ने पंचायत समिति में 4371 में से 1990 सीट जीती हैं, जबकि कांग्रेस मात्र 1852 जीत सकी।
संबित पात्रा ने कहा कि जब से ये कृषि सुधार बिल आए हैं तब से देश में जितने भी चुनाव हुए हैं उसमें भाजपा की जीत हुई है। यह चिल्ला-चिल्ला कर कहती है कि गांव, गरीब और किसान मोदी के साथ खड़ा है। गरीब, ग्रामीण, किसान इस देश की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि यह परिणाम संभव नहीं है यदि इस देश का किसान हमारे साथ नहीं है। बिहार, हैदराबाद, गोवा, ग्रामीण राजस्थान, लक्षद्वीप, लेह-लद्दाख, मणिपुर से कच्छ तक 12 राज्यों में उपचुनाव में भाजपा की जीत हुई है। इसकी असल वजह है कि गरीब किसान मोदी के साथ खड़ा है।
भाजपा नेता ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष किसानों के नाम पर अपनी भलाई देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को तो यह भी नहीं पता कि रबी और खरीफ फसलों के नाम हैं। लेकिन वह किसानों को भ्रमित करने के लिए बार-बार ट्वीट कर रहते हैं। असल में वह बिना रिफॉर्म और ट्रांसफार्म के सत्ता चाहते हैं।
उन्होंने आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल ने पंजाब चुनाव के घोषणा पत्र में बिचौलियों को हटाने और एपीएमसी के कानून में सुधार करने की बात कही थी।