सुषमा स्वराज की प्रथम पुण्यतिथि पर नड्डा, गडकरी समेत कई भाजपा नेताओं ने किया याद

0

नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई नेताओं ने पूर्व विदेश मंत्री व वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की। नड्डा ने कहा कि वह जन-जन की नेता थीं।

नड्डा ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री, सरलता व सौम्यता की प्रतिमूर्ति, मृदुभाषी एवं प्रखर वक्ता, पद्म विभूषण श्रीमती सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन। आप जन- जन की नेता थीं, जिन्होंने सदैव जनसेवा को ही प्राथमिकता दी।राष्ट्र निर्माण में आपके द्वारा किए गए कार्य व संघर्ष अविस्मरणीय रहेंगे।’
केंद्रीय मंत्री व भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी दिवंगत नेता को याद करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘ सुषमा स्वराज जी को पुण्यतिथि पर विनम्र अभिवादन।’
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुषमा को याद करते हुए कहा, ‘ सात बार की सांसद और दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री रही दीदी सुषमाजी जब बोलती थीं तो लगता था कि माता सरस्वती उनकी जिह्वा पर विराजमान हैं। आज भी उनके बोले शब्द कानों में गूंजते हैं। मैं, विदिशा, एमपी और यह देश उन्हें अनंत काल तक नहीं भुला सकेगा। सादर नमन और श्रद्धांजलि।’
उल्लेखनीय है कि सुषमा स्वराज का निधन 06 अगस्त 2019 को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हुआ था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *