सोनिया की नहीं सुन रहे कांग्रेस शासित राज्यः नड्डा
नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्य सोनिया गांधी की नहीं सुन रहे हैं। वह तेल की कीमतें कम करने को कह रही हैं किंतु उनकी पार्टी द्वारा शासित राज्यों में लॉकडाउन के दौरान कीमतें बढ़ाई गईं।
नड्डा ने मंगलवार को केरल में ‘जनसंवाद रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि आज सोनिया गांधी कहती हैं कि देश में पेट्रोल के दाम कम करने चाहिए। पुदुचेरी, राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने के बाद पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए, ये सभी कांग्रेस शासित राज्य हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सोनिया गांधी की नहीं सुन रहे।
उल्लेखनीय है कि सोनिया ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को वापस लेने की मांग की है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सोनिया ने कहा कि अगर सरकार सचमुच लोगों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है तो वह उनकी रास्ते में आर्थिक बाधा पैदा न करें।
बहरहाल, नड्डा ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में विपक्ष का व्यवहार बहुत गैर जिम्मेदाराना है। भाजपा ने हमेशा पूरी जिम्मेदारी के साथ विपक्ष की भूमिका निभाई है। जबकि कांग्रेस सिर्फ पार्टी का हित सोचते हुए काम करती है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के समय पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा ‘फीड द नीडी’ कार्यक्रम के तहत लगभग 19 करोड़ लोगों कोके फूड पैकेट्स वितरित किए गए । पांच करोड़ जरूरतमंदों को राशन किट और साथ में पांच करोड़ लोगों को फेस कवर वितरित किए गए ।
नड्डा की वर्चुअल रैली केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा के कार्यक्रम का हिस्सा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस महीने की शुरुआत में सात जून को इस तरह की पहली वर्चुअल रैली ‘ बिहार जनसंवाद’ को संबोधित किया। इसके बाद पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता अलग-अलग राज्यों में वर्चुअल रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।