कोप्पल (कर्नाटक) , 06 जुलाई (हि.स.)। कनकगिरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक बसवराज धाडेसुगुर ने शनिवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया है कि उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। बसवराज ने कहा कि वह भाजपा में हैं। उन्होंने पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्या होगा, यह अनिश्चित है।
विधानसभा से इस्तीफा देकर जेडीएस में शामिल होने की खबरों के सवाल पर बसवराज ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। न ही उन्हें किसी भी पार्टी कोई ऑफर नहीं मिला है।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले जेडीएस विधायक शिवलिंगा गौड़ा ने दावा किया था कि भाजपा में शामिल होने के लिए उन्हें 40 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है। पिछले सप्ताह प्रदेश की गठबंधन की सरकार को उस समय दोहरा झटका लगा जब कांग्रेस के दो विधायक आनंद सिंह और रमेश जारकीहोली ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद विधायक महेश कुमटहल्ली और नागेश के इस्तीफा देने की अफवाह उड़ी। ऐसी अटकलें भी थीं कि कांग्रेस के छह और विधायक पार्टी के खिलाफ बगावत कर सकते हैं।