कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ भाजपा नेताओं ने की डीपी काली
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में भारतीय जनता पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या करने की घटना के खिलाफ सोमवार को पार्टी ने काला दिन मनाना शुरू कर दिया है। बसीरहाट में पूरी तरह से बंद की घोषणा की गई है। दूसरी ओर सोमवार सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अपनी सोशल साइट की तस्वीरें काली करनी शुरू कर दी हैं।
कोलकाता, 10 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में भारतीय जनता पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या करने की घटना के खिलाफ सोमवार को पार्टी ने काला दिन मनाना शुरू कर दिया है। बसीरहाट में पूरी तरह से बंद की घोषणा की गई है। दूसरी ओर सोमवार सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अपनी सोशल साइट की तस्वीरें काली करनी शुरू कर दी हैं।
राहुल सिन्हा, अर्जुन सिंह समेत अन्य नेताओं ने सोशल साइट पर अपनी डीपी को काला कर दिया है। साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अपना प्रोफाइल पिक्चर काले रंग में बदल दिया है। इधर हुगली जिले से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद और महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने संदेशखाली की घटना को दूसरा नंदीग्राम बताया है। उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी का शासन काल भारतीय इतिहास में पश्चिम बंगाल के लिए सबसे अंधकारमय अध्याय होगा। संदेशखाली नरसंहार दूसरा नंदीग्राम है। इस घटना के बाद ममता बनर्जी के अंत का काउंट डाउन शुरू हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि 2007 में भी नंदीग्राम में इसी तरह से तत्कालीन वाममोर्चा सरकार के संरक्षण में माकपा नेताओं ने नंदीग्राम में गोली चलाई थी। तब गांव के कई तृणमूल समर्थकों की हत्या कर दी गई थी। उसके बाद से पूरे राज्य में वाममोर्चा के खिलाफ माहौल बन गया था और ममता बनर्जी का मुख्यमंत्री बनना सुनिश्चित हुआ था।