सिर्फ सत्ता के लिए नहीं बल्कि जनसंवाद के लिये राजनीति में है भाजपा: अमित शाह

0

नई दिल्ली, 08 जून (हि.स.)।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ‘ओडिशा जनसंवाद’ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा राजनीति में सिर्फ सत्ता प्राप्त करने के लिए नहीं बल्कि जनसंवाद के लिए आई है । उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की समस्या को जानने की कोशिश करती हैं। जनता के मुद्दों, समस्याओं को जान समझ कर , उसका समाधान करती है और उसके नतीजे जनता के सामने पेश करती हैं।

कोरोना वायरस महामारी के कारण उपजे हालात में गृह मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दो गज की दूरी भाजपा कार्यकर्ताओं को ल जनता से दूर नहीं रख सकती। गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा ‘मैं ओडिशा की भूमि और भगवान जगन्नाथ को नमन करता हूं । ओडिशा के लोगों ने हमेशा अपनी स्वतंत्रता को प्राथमिकता दी । ये जो संवाद परम्परा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुरु की है वो दुनिया की राजनीति को रास्ता दिखाने वाली होगी कि ऐसी महामारी के समय भी कोई पार्टी अपने देश में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए किस तरह से जनसंवाद कर सकती है।’

शाह ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन के समय प्रवासी श्रमिक अपने घर जाना चाहते थे, तब उन्हें भेजा नहीं जा सकता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पार्टी द्वारा कैंप लगाकर लोगों को ठहरने की जगह और खाना मुहैया कराया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने 11 करोड़ लोगों को भोजन वितरित किया। शाह ने कहा ‘ ओडिया जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है, 91 लाख से ज्यादा माताओं, बहनों, भाईयों ने मोदी ल को अपना आशीर्वाद दिया है। मैं मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर आपके सामने उपस्थित हूं लेकिन इस एक साल को आप आईसोलेशन में नहीं देख सकते। इसके लिए आपको मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल के पांच सालों को भी देखना होगा।’

अमित शाह ने कहा गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस पार्टी सिर्फ नारे के आधार पर जीत रही थी। वंशवाद, तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार की राजनीति करती थी। शाह ने कहा जब हमने बैंक में लोगों के लिए जन-धन खाते खोले तो कांग्रेस ने मजाक बनाया लेकिन अब कोरोना की इस महामारी के समय मोदी सरकार ने 91 करोड़ लोगों को उन्हीं खातों में 53 करोड़ रुपये पहुंचाने का काम किया है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की जिससे 50 करोड़ गरीब भारतीयों को इलाज की सुविधा मिली। इन लोगों को पैसों की कमी के चलते इलाज की बेहतर सुविधा नहीं मिलती थी। लेकिन पीएम मोदी ने ऐसे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दीं, जिससे उन्हें पांच लाख रुपये का इलाज मुफ्त में मिल सका।

अमित शाह ने कहा 2014 में नरेन्द्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने कहा था कि, मेरी सरकार गरीबों, आदिवासियों, दलितों की सरकार होगी। शाह ने कहा उन्होंने देश के 60 करोड़ से ज्यादा गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए ढेर सारे काम किए।

उल्लेखनीय है कि रविवार को अमित शाह ने बिहार के लोगों को संबोधित किया था। शाह की इस बिहार जनसंवाद रैली को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से जोड़ कर देखा जा रहा था। भाजपा की ऑनलाइन रैली एक महीने चलने वाले अभियान का हिस्सा है, जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया जा रहा है। केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर यह आयोजन हो रहा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *