भाजपा मुख्‍यालय में 14 जनवरी तक चलेगा बजट पूर्व विचार-विमर्श, आप भी दे सकते हैं सुझाव

0

19 दिसंबर,  2019 से शुरू ये परामर्श सत्र 14 जनवरी 2020 तक चलेगा। इस तरह करीब 11 संवाद और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।



नई दिल्‍ली, 20 दिसम्‍बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सालाना बजट के मद्देनजर आमजन से सुझाव मांगते हुए शुक्रवार को कहा कि देश के विकास के लिए सालाना बजट बनाना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो देश के भविष्य के इकोनॉमिक रोडमैप को प्रभावित करता है।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता (आर्थिक मामले) गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ इस परिचर्चा पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद तैयार किए गए रिपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष माननीय जगत प्रकाश नड्डा जी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके पश्‍चात इस रिपोर्ट को केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा।

अग्रवाल ने एक बयान जारी कर कहा कि चूंकि, आम बजट 2020-21 के निर्धारण की प्रक्रिया गति पकड़ रही है,  अतः आर्थिक पारिस्थितिकी तंत्र में हितधारकों और विशेषज्ञों ने अपनी प्रतिक्रिया और सुझावों के साथ पार्टी से संपर्क किया है। इस तरह के सुझाव का उपयोगी और नीतिगत इनपुट तैयार कर सकते हैं। यदि उनका सही तरीके से विश्‍लेषण किया जाए और उन्हें सार्थक तरीके से संकलित किया जाए। क्‍योंकि छोटे-छोटे और प्रभावशाली समूह में चर्चा के दौरान कुछ महत्वपूर्ण इनपुट (सुझाव) भी सामने आते हैं। उन्होने कहा कि सत्‍तारूढ़ राजनीतिक दल के रूप में सरकार के महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों पर हितधारकों के साथ में बातचीत करना हमेशा से ही भारतीय जनता पार्टी का प्रयास रहता है।

बयान में कहा गया कि पार्टी अलग-अलग छोटे पर प्रभावी समूहों के साथ पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में हितधारकों के साथ पूर्व-बजट परिचर्चा आयोजित कर रही है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ और आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है। 19 दिसंबर,  2019 से शुरू ये परामर्श सत्र 14 जनवरी 2020 तक चलेगा। इस तरह करीब 11 संवाद और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *