विधायक हत्याकांड की लीपापोती करने में जुटी है पुलिस : भाजपा
कोलकाता, 13 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर दिनाजपुर के हेमताबाद से विधायक देवेंद्र नाथ रॉय की हत्याकांड में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है। पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि बंगाल पुलिस विधायक हत्याकांड में लीपापोती करने में जुट गई है।
दरअसल सोमवार सुबह विधायक का फंदे से लटकता हुआ शव उनके घर से कुछ दूरी पर बरामद किया गया। उनके दोनों हाथ बंधे हुए थे जिसकी वजह से स्थानीय लोग हत्या होने का दावा कर रहे हैं। इधर बंगाल पुलिस ने एक बयान ट्विटर के जरिए जारी किया है जिसमें दावा किया है कि उनकी जेब से सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें आत्महत्या के लिए उन्होंने दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।
इसे लेकर अमित मालवीय ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि एक व्यक्ति अपने घर से निकलता है और खुद को फांसी पर लटकाने के लिए कुछ किलोमीटर दूर जाकर मोबाइल दुकान के सामने खुदकुशी करता है। बंगाल पुलिस इसी तरह का दावा कर रही है। यह बिल्कुल निर्मम हत्या को सुसाइड करार देने की जघन्य कोशिश है। बंगाल पुलिस को यह स्वीकार करना चाहिए कि वह भाजपा विधायक को सुरक्षा देने में विफल रही है। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी विधायक की संदिग्ध मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग पर अड़ी हुई है। प्रदेश कांग्रेस ने भी इस मांग का समर्थन किया है।