बेंगलुरु, 30 जून (हि.स.)। भाजपा ने आईएमए घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तलब किए जाने के बाद राज्य की गठबंधन सरकार के मंत्री ज़मीर अहमद खान के इस्तीफे की मांग की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है और ज़मीर खान को 5 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है।
राज्य भाजपा महासचिव तथा सांसद शोभा करंदलाजे ने रविवार को आरोप लगाया कि मंत्री आईएमए समूह के प्रबंध निदेशक मोहम्मद मंसूर खान को बचाना चाहते थे, जो फरार हो गए हैं और दावा किया कि यदि वह पद पर बने रहते हैं तो निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल को उन्होंने सबूत और रिकॉर्ड नष्ट करने का प्रयास करार दिया।
हालांकि मंत्री ने समूह या मंसूर खान के साथ किसी भी व्यापारिक व्यवहार से इनकार किया है। ईडी ने मामले के सिलसिले में 20 अचल संपत्तियों और बैंक में जमा राशि सहित 209 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है। भाजपा पहले ही मामले की सीबीआई जांच की मांग कर चुकी है।