नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में यहां पार्टी की राष्ट्रीय निर्वाचन समिति की बैठक हुई, जिसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी. एल. संतोष ने किया। बैठक में संगठनात्मक स्तर के चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई।
राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह ने बैठक के बाद पार्टी के संगठनात्मक स्तर के चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर से 30 सितंबर तक बूथ अध्यक्षों एवं बूथ समिति सदस्यों का चुनाव होगा। 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मंडल अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होगा और मंडल स्तर पर समितियों का गठन होगा। 11 नवंबर से 30 नवंबर तक जिला अध्यक्षों तथा प्रदेश परिषद सदस्यों का चुनाव होगा। तत्पश्चात एक दिसंबर से 15 दिसंबर 2019 तक प्रदेश अध्यक्षों तथा राष्ट्रीय परिषद् के सदस्यों का चुनाव होगा।
यह चुनाव कार्यक्रम 06 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले सदस्यता अभियान की ही कड़ी में है, जिसे 20 अगस्त तक बढ़ाया गया है। साथ ही अब सक्रिय सदस्यता पंजीकरण अभियान भी 11 अगस्त से लेकर 30 अगस्त 2019 तक संपन्न किया जाएगा। संगठनात्मक चुनावों के बीच 10 दिन का अंतराल रखा गया है, जो शिकायत निवारण तथा अगले चरण की तैयारी के लिए है।