पांच वर्षों में दिल्ली का नहीं, खुद का विकास किया केजरीवाल ने : कपिल मिश्रा

0

जनता पिछले पांच वर्षों का हिसाब-किताब आठ फरवरी को पूरा करने जा रही है।



नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मॉडल टाउन सीट से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि पिछले पांच वर्षों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का नहीं बल्कि खुद का विकास किया है।
मिश्रा ने मॉडल टाउन क्षेत्र के कई पार्कों में गुरुवार सुबह मार्निंग वॉक पर निकले लोगों से संपर्क किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता परिवर्तन के मूड में दिख रही है। जनता पिछले पांच वर्षों का हिसाब-किताब आठ फरवरी को पूरा करने जा रही है।
मिश्रा ने केजरीवाल के विकास के वादों पर प्रहार करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री केजरीवाल को लगता है कि प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में विज्ञापन देकर वह जनता को भ्रमित कर देंगे तो यह उनकी (केजरीवाल) गलतफहमी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कितना विकास हुआ है, जनता यह बखूबी जानती है। विकास का मतलब दिल्ली में सड़कें बनाना, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना, पुलों का निर्माण, वायु प्रदूषण कम करना और नये स्कूल-कॉलेजों का निर्माणा करवाना, लेकिन इस सरकार ने एक भी कार्य नहीं किया है। विकास के संदर्भ में पिछले पांच वर्षों में लगता है कि दिल्ली ठहर सी गयी है।
उन्होंने ‘केजरीवाल गारंटी कार्ड’ पर तंज कसते हुए कहा कि यह वही केजरीवाल हैं जिन्होंने अपने बच्चों की कसम खाई थी कि वह किसी के साथ गठबंधन करेंगे, लेकिन उन्होंने बाद में उन्हीं लोगों के साथ गठबंधन किया। फिर किस बात की गारंटी? आज केजरीवाल की पार्टी के लोग भी उनकी किसी बात की कोई गारंटी नहीं लेते हैं। उन्होंने पूछा कि केजरीवाल को राष्ट्रवाद और हिन्दुत्व से डर क्यों लगता है? आप देश विरोधी नारे लगाने वाले कन्हैया कुमार और उमर खालिद की फाइलें रोकेंगे तो क्या हिन्दू चुप रहेगा? यह सबकुछ जनता देख और समझ रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *